हैकिंग कहा से सीखे और कैसे सीखे ?

क्या आप एक हैकर बनना चाहते हैं यदि आपको समझ नहीं आ रहा हैं की हैकिंग कहा से सीखे और कैसे सीखे तो इस ब्लॉग में आपकी सारी परेशानी का सोल्युशंस लाए हैं यहां से हैकिंग फ्री में और अच्छे से सिख सकते हैं मैंने भी हैकिंग इन्ही फोरम से ही सीखा हैं। बहुत से स्टूडेंट्स को लगता हैं की हैकिंग के सीखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं तब आप हैकिंग सिख सकते हैं दोस्तों में आपको बता दूँ की आपको हैकिंग सीखने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं हैं हैकिंग फ्री में सिख सकते हैं ।  

हैकिंग कहा से सीखे ?

1. यूट्यूब:- जी हाँ दोस्तों youtube में आपको फ्री में हैकिंग सिखाया जाता हैं जहा आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं आज की दिनों में बहुत से ऐसे youtubers हैं जो एथिकल हैकिंग फ्री में सिखाया जाता हैं |यहाँ पे हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा में कोर्स मिल जाएगा । यूट्यूब आपके लिए एक बहुत अच्छी platform हैं । मैंने भी यूट्यूब से ही बहुत कुछ सीखा हूँ । 

2. ब्लॉग :- इंटरनेट में बहुत से ऐसे ब्लॉग हैं जहा हैकिंग के सभी प्रकार के हैकिंग सिखाया जाता हैं । bugbounty, forensic investigation , network हैकिंग , password हैकिंग आदि बहुत से ऐसे हैकिंग हैं जो ब्लॉग के थ्रू सिखाया जाता हैं । यदि आप एक हिन्दी medium से है तो यहाँ पे आपको समस्या आ सकती हैं क्योंकि हिन्दी में ऐसे कोई भी साइट या ब्लॉग नहीं बना हैं जो हिन्दी में हैकिंग सिखाएगा। यदि आप हिन्दी में हैकिंग सीखना चाहते हैं तो आपको हमारे इस वेबसाइट में हैकिंग सिखाया जाएगा आप हमे फॉलो कर सकते हैं । 

3. टेलीग्राम :- टेलीग्राम में आपको हैकिंग सीखने के लिए बहुत से रिसोर्स मिल जाएगा बस आपको टेलीग्राम उपयोग करना आना चाहिए यहाँ पे वीडियोज़ और पीडीएफ़ दोनों मिल जाएगा 

ऐसे ग्रुप और चैनल सर्च करे जहा हैकिंग सिखाया जाता हैं या रिसोर्स दिया जाता हैं । 

4. tryhackme:-  Tryhackme यहाँ पे फ्री कोर्स और पैड दोनों कोर्स उपलब्ध हैं । इस वेबसाइट में आपको रियल मशीन दिया जाता हैं जिसको आपको हैक करना होता हैं इसमे फ्लैग खोजना रहता हैं बहुत से फ्री मशीन हैं उपलब्ध हैं जिसे आप प्रैक्टिस कर सकते हैं  अपने हैकिंग स्किल को टेस्ट और इंक्रीज़ कर सकते हैं । आप यदि यहाँ पे ज्यादा से ज्यादा मशीन साल्व कर लेते हैं तो यहाँ आपका रैंक बढ़ेगा ये रैंक आपको जॉब साइबर सिक्युरिटी में जॉब दिलाने में काम आएगा और ज्यादा पॉइंट कर लेते हैं तो यहाँ कुछ गिफ्ट दिया  जाता हैं । 

https://tryhackme.com/

5. hackthebox:- यह वेबसाइट भी tryhackme जैसे ही हैं यहाँ पे भी आपको रियल मशीन दिया जाता हैं और उसे हैक करके फ्लैग खोजना रहता हैं । इसमे भी paid कोर्स और फ्री कोर्स दोनों उपलब्ध हैं ।  

https://www.hackthebox.com/

6. medium :- यहाँ बहुत से ऐसे बड़े बड़े पेनिट्रेशन टेस्टर होते है जहां आपको नए नए तरीके और कैसे हैकिंग सीखना हैं सारी जानकारी यहाँ में अपलोड करते हैं मीडीअम में अपना अकाउंट बना ले यहाँ पर भी आपको कुछ भी पैसे देने की जरूरत नहीं हैं ।