हैलो दोस्तों कैसे  हैं आप आज की पोस्ट में आप के लिए 4 ऐसे साइबर सिक्युरिटी में काम में आने वाले टूल्स के बारे में बताएंगे जो सभी एथिकल और un-ethical hackers इन सभी टूल्स का उपयोग करते हैं  ।  । यदि आप साइबर सिक्युरिटी में अपना करिअर बनना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए टूल्स के बारे में जानना चाहिए और इसे उपयोग करना भी आना चाहिए ।  

1. nmap :-  हमे पता हैं की कोई भी को कोई न कोई  प्रोग्राम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा जाता हैं अर्थ  बनाया जाता हैं कोडिंग करके ऐसे ही nmap को Lua प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा हैं । 

इसका पूरा नाम नेटवर्क map कहा जाता हैं  यह टूल इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए उपयोग में लिया जाता हैं अब यह सवाल आता हैं की इनकी मदद से क्या - क्या इनफार्मेशन प्राप्त करते हैं इसके नाम से ही पता चल रहा हैं की यह नेटवर्क को पूरा map अर्थात स्कैन करते हैं  साथ नेटवर्क में कितने डिवाइसेस कनेक्टेड हैं उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करते है 

इस टूल का उपयोग प्रत्येक हैकर करते हैं । पिछले पोस्ट में बताया गया हैं की हैकिंग के प्रोसेस को उसी प्रोसेस में nmap को काम में लिया जाता हैं । 

1. नेटवर्क को स्कैन :-  nmap नेटवर्क को स्कैन करने का सबसे बेहतरीन टूल हैं नेटवर्क को स्कैन करते हैं । 

nmap नेटवर्क में कितने होस्ट मशीन ऑन हैं ऑफ हैं और उन्मे कौन - कौन सी सर्विसेज़ चल रही हैं  कितने पोर्ट ओपन, क्लोज्ड , फ़िल्टर हैं इन सब की जानकारी प्रदान करते हैं । 

2. Burp suite:-  इनका उपयोग वेबसाइट में vulnerability खोजने के लिए किया जाता हैं यह free और paid दोनों उपलब्ध हैं ।इसकी मदद से आप Request और  Response को Manipulate कर सकते हैं ।  Brute Force जैसे अटैक करने के लिए काम में लिया जाता हैं । इसके प्रो version में vulnerability को automatically खोज करता हैं। 

3. Metasploit Framework :-  यह एक ओपन सोर्स सिक्युरिटी  टूल हैं  जो pen testing और वल्नरबिलिटी स्कैनिंग और exploit development करने के लिए उपयोग होता हैं । इसमे बहुत से payloads, exploit , औक्सलरी उपलब्ध हैं जिससे किसी भी सिस्टम को compromise  कर सकते हैं यह टूल को उपयोग करना सरल हैं इसके दो  वर्ज़न उपलब्ध हैं पहला cli (command line interface ) और दूसरा gui (graphical User Interface ) इसे ruby प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखा गया हैं। 

4. Wireshark:- Wireshark  फ्री ओपन सोर्स पैकेट  capturing टूल हैं जो नेटवर्क में फ़्लो हो रहे उन सभी पैकेट को कैप्चर करके analysis करने में  मदद करती हैं । इसका उपयोग नेटवर्क को मानिटर करने के लिए किया जाता हैं तथा network troubleshooting  में भी मदद मिलती हैं ।