URL क्या है ? हिन्दी में समझाएं ✅ What is URL explain in hindi
URL क्या है या किसे कहते है ?
URL वेबसाइट के या सर्वर्स का एड्रेस होता है । सरल शब्दों में इसे वेबसाइट का नाम कह सकते हैं
Port://hostname/path/file
जब हम किसी भी website को access करते है
तब हम अपने browser (Chrome, Mozilla Firefox, edge) के द्वारा वेब सर्वर को request भेजते है और सर्वर हमे response देता हैं ।
इससे पहले हमे resource तक कैसे और कहां पहुचना है । यह सब URL के मदद से होता है ।
जैसे :— आपको अपने दोस्त के घर जाना है अब आपको अपने दोस्त के घर का एड्रेस पता ही नहीं है तो आप उसके घर नहीं जा सकते उसके घर का एड्रेस आपको पूरा मालूम होना चाहिए तभी आप उसके घर जा सकते है ।
ठीक इसी तरह से आपको जिस किसी भी वेब site को access करने से पहले आपको उसका पुरा एड्रेस पता होना चाहिए इसी एड्रेस को URL कहा जाता है ।
एक और example आपको अपने फ्रेंड को कोई पोस्ट ऑफिस के द्वारा कुछ भेजना है तब आप उसका पूरा एड्रेस डालते हो ताकि वो सही एड्रेस में जा सके और टाइम delay ना हो ।
किसी भी यूआरएल में मुख्य रूप से तीन भाग होते है ।
1. Protocol
2. hostname/Domains
3. path(file like images ,videos, audio)
https://skspac.blogspot.com/blog/article/URL-kya-hai.HTML
यहां पे https एक protocol है जिसका पूरा नाम hyper text transfer protocol secure है
यह सर्वर या वेबसाइट से डाटा को वेब ब्राउजर तक लाने में काम करता हैं |
skspac.blogspot
ये हमारे वेब साइट का DNS हैं । DNS को अगले पोस्ट में समझेंगे ।
अभी लिए इतना समझ लीजिए कि ये हमारे वेबसाइट का नाम है ।
/blog/article/
यह हमारे सर्वर का path हैं ।
blog और article दोनों फोल्डर है जैसे हमारे कंप्यूटर और मोबाइल में होते है वैसे ही
blog folder के अन्दर एक और folder article नाम से है ।
URL-kya-hai.HTML
यह फ़ाइल /blog/article/ folder के अंदर उपस्थित है जिसे हम अपने browser से access कर रहे है ।
0 Comments